Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी: वैक्सीन की सेकेंड डोज न लगे होने पर रोका जायेगा अक्टूबर का वेतन- डीएम

कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया। इस दौरान जिन सरकारी कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नही लगवाई उनका अक्टूबर का वेतन रोका जाएगा।

जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में सबसे पहले वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए डा0 जतारया ने बताया कि आज 15000 लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सरकारी कर्मचारियों की द्वितीय डोज नही लगी है उनका अक्टूबर माह का वेतन रोक दिया जायेगा। सभी कार्यालयाध्यक्षों को 15 अक्टूबर तक वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र देना होगा। डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि गोल्डन कार्ड में प्रगति लाने के लिए सभी एमओआईसी को आदेश दिये गये है कि हर एमओआईसी प्रतिदिन 50 गोल्डन कार्ड अवश्य बनाये।

वहीं, सहायक श्रमायुक्त अवधेश वर्मा ने बताया कि अभी तक 26,214 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। जिसमें कल 1423 श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि बीएलई इसमें किसी प्रकार का योगदान नही कर रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन से कहा कि प्रतिदिन बीएलईओं के कार्यो का मूल्यांकन करें।

डेंगू के सम्बन्ध में डा0 एपी वर्मा ने बताया कि तीन गांव में स्वास्थ्य टीमें भेजी गयीं, जिसमें चार को नोटिस लोगों को लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी की गयी है, साथ ही जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कहा कि विकास भवन या कलेक्ट्रेट में एक ऐसी सेन्टर की स्थापना की जाये जहां आम नागरिकों के योजनाओं से सम्बन्धित कामों को निःशुल्क आसानी से भरा जा सके और नागरिकों को राहत पहुंचाया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीमएमओ डा0 एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author