Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

लखनऊ: नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अक्टूबर में होगा शुरु, सभी तैयारियां पूरी

लखनऊ। नगरीय परिवहन राजधानी लखनऊ में अत्याधुनिक नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन अक्टूबर महीने में करेगा। पहले चरण में संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। फिलहाल तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। नगरीय परिवहन लखनऊ सहित प्रदेश के कई शहरों में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए अत्याधुनिक नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन अक्टूबर महीने में करने जा रहा है। इन बसों के संचालन से पर्यावरण में सुधार होगा। यात्रियों को आरामदायक और सस्ते सफर की सुविधा मिलेगी। नई इलेक्ट्रिक बसों का किराया साधारण बसों के बराबर ही रखा गया है।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है। इसमें लखनऊ में आने वाले दिनों में 100 नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन चरणबद्ध तरीके से होना है। लखनऊ में प्रथम चरण में संचालित होने वाली नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। नई इलेक्ट्रिक बसों का शुभारम्भ अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से कराने की तैयारी है। प्रधानमंत्री अक्टूबर के पहले सप्ताह में लखनऊ आ सकते हैं। फिलहाल इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ध्वनि प्रदूषण से मुक्त हैं इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ के साथ अन्य शहरों में संचालित होने वाली नई अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक सिटी बसें ध्वनि प्रदूषण से मुक्त हैं। सभी तरह की सुविधाएं इन इलेक्ट्रिक बसों में मौजूद हैं। नई इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल लखनऊ में सफलता पूर्वक पहले ही किया जा चुका है। प्रथम चरण में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हैं। नई बसों से वायु और ध्वनि प्रदूषण लगभग न के बराबर होगा।

नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त सचिव अजित सिंह का कहना है कि प्रदेश के 14 शहरों में 700 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है। इसमें 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन चरणबद्ध तरीके से लखनऊ में ही होना है। पहले चरण में संचालित होने वाली नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए नगरीय परिवहन तैयार है।

About The Author