Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी: थाने में फांसी लगाने के मामले में SSP ने थाना प्रभारी व सिपाही को किया सस्पेंड

झांसी के थाना नवाबाद में पूछताछ के लिए लाए आरोपित द्वारा स्वयं की शर्ट से फांसी लगा ली गई थी। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले में एक्शन में आए एसएसपी द्वारा लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी व सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है।

एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि दो दिवस पूर्व थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत अरविन्द गुप्ता निवासी मोहल्ला मिलान थाना बरुआसागर अपने परिचित से मिलने मेडिकल कॉलेज गए थे। वह स्वयं अपनी स्कूटी खड़ी कर वहां से चले गए। उसके परिजनों द्वारा गायब होने की सूचना दिए जाने पर तत्काल थाना नवाबाद में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर से यह प्रकाश में आया कि अजय सोनी निवासी मोहल्ला मिलान, थाना बरुआसागर द्वारा अरविंद से संपर्क किया गया था। इस पर उसे पूछताछ के लिए थाना नवाबाद बुलाया गया। वहां उसने स्वीकार किया कि उसने गुमशुदा अरविंद को एक नया सिम व मोबाइल दिया है और पुरानी सिम तुड़वा दी है। इसी दौरान आरोपित अजय सोनी वाशरूम गया। वहां तैनात होमगार्ड द्वारा उसे वाशरूम ले जाया गया। वाशरूम के अंदर अजय सोनी द्वारा अपनी शर्ट से आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तत्काल दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार अभी अजय सोनी का इलाज चल रहा है।

एसएसपी ने बताया कि प्रकरण में थानाध्यक्ष नवाबाद एवं जिन पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गयी है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण की जांच ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह द्वारा की जा रही है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author