Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

जालौन में रामलीला के मंचन में जनक बाजार में दुकानें सजाए दुकानदार।

उरई (जालौन)-आजश्रीरामलीला समिति के तत्वावधान रामलीला भवन में चल रही रामलीला मंचन में चौथे दिन जनक बाजार व पुष्प वाटिका की लीला का मंचन किया गया। जिसमें सखियों द्वारा किया गया संवाद सराहनीय रहा। तो वहीं जनक बाजार का दृश्य भी दर्शनीय रहा।नगर में 175वें रामलीला महोत्सव के चौथे दिन जनक बाजार तथा पुष्प वाटिका की लीला का भव्य मंचन किया गया। रामलीला मंचन के प्रथम दृश्य में वन भ्रमण के दौरान प्रभु श्रीराम द्वारा किए गए अहिल्या उद्धार के बादविश्वामित्र द्वारा राम और लक्ष्मण को जनकपुर में घूमने का आदेश दिया जाता है। जब जनकपुर में भ्रमण के लिए राम-लक्ष्मण निकलते हैं, तो उन्हें देखकर सखियां आपस में बातें करती हैं। सखियों का यह संवाद विशेष सराहनीय रहा। तो वहीं जनक बाजार का अवलोकन करने पहुंचे प्रभु श्रीराम ने रामलीला भवन में बने अस्थाई बाग का अवलोकन किया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी सजाईं। विष्णु अग्रवाल ने मेवा किराना की दुकान, भोला परिवार ने कुरकुरे की दुकान और महेश ने पेटीज की दुकान सजाई। जिनका राम व लक्ष्मण ने भ्रमण कर स्वाद लिया। लीला मंचन में लीला मंचन में मुनि विश्वामित्र नरेंद्र, श्रीराम की भूमिका में विवेक मिश्रा व लक्ष्मण केके शुक्ला, जानकी रामदूत तिवारी, जनक रमेश दुबे, ब्राह्मण देवता प्रयाग गुरु, मालिन बनी रेखा व मुस्कान ने अपने अभियन के जौहर दिखाए। लीला में मनोरंजन के लिए बुलाई गई नृत्यांगना रेखारानी, साहिल व रामप्रकाश ने भी अपने सुंदर नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया तो हास्य अभिनेता टिल्लू मस्ताना व बबलू दीवाना ने हास्य की प्रस्तुति से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। रामलीला में व्यवस्थाओं को पवन चतुर्वेदी, गुड्डन सक्सेना, मंगल चतुर्वेदी , शशिकांत द्विवेदी, राजकुमार मिझौना, मंगल चतुर्वेदी, गुड्डन सक्सेना आदि ने सहयोग किया।

About The Author