Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच खूनी संघर्ष में चार मौते

  • कुरूक्षेत्र में तब्दील हुआ केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री का पैतृक गाँव
  • डिप्टी सीएम के सम्भावित आगमन को लेकर काले झण्डे दिखाना चाहते थे किसान
  • भाजपा नेताओं के काफिले में शामिल वाहनों से कुचल कर दो मौत
    उग्र प्रदर्शनकारियों ने दो को पीट-पीट कर मार डाला

आशीष मिश्रा की रिपोर्ट
लखीमपुर (स्पष्ट आवाज़)। लखीमपुर की धरती खून से लाल हो गयी। भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानो के बीच जमकर बवाल हुआ। भाजपा नेताओं के काफिले में शामिल वाहन से कुचले प्रदर्शनकारियो मे दो की मौत हो जाने के बाद भड़के प्रदर्शनकारी किसानों ने वाहनों में आग लगा दी। कुरूक्षेत्र में तब्दील हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के क्षेत्र में उनके बेटे आशीष मिश्रा के ड्राइवर व एक अन्य कार्यकर्ता को प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीट कर मार डाला। मामले में पुलिस दो मौत होने की पुष्टि कर रही है, जबकि जानकार सूत्रो का मानना है कि चार मौतें हुई हैं, एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। बताते चलें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रविवार को लखीमपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में करोड़ों रूपयो की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने आये थे। यहीं से उन्हें केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय मिश्र टेनी के पैतृक गाँव बनवीरपुर में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में भी शामिल होने जाना था। डिप्टी सीएम के संभावित कार्यक्रम की जानकारी होने पर किसान नेता बड़ी संख्या में अपने लोगों के साथ तिकुनिया में एकत्रित हो गये। यह लोग डिप्टी सीएम को काले झण्डे दिखाना चाह रहे थे।

सूत्रों की माने तो सांसद अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बनवीरपुर गाँव की ओर जा रहा था। भाजपा नेताओं के वाहनो का काफिला तिकुनिया से गुजरा तो प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को रोकने का प्रयास किया, इस बीच वाहन से कुचल जाने के कारण दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी, जबकि कुछ जख्मी हुए। इस हादसे के बाद प्रदर्शनकारी भड़क उठे और वाहनों को दौड़ा कर उसमें बैठे लोगो को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने स्वीकार किया है कि मरने वालों में उनके बेटे आशीष मिश्रा का वाहन चालक भी शामिल है। पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल्ल सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँच चुकी है।

About The Author