Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

लखनऊ विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा कल से होगी शुरु, ये रहेंगे नियम!

लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए मंगलवार से प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए और पुराने दोनों ही कैंपस में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। यह परीक्षा कोविड प्रोटोकॉल के तहत ऑफ लाइन कराई जाएगी। लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम 24 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होंगे जबकि स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल अभी विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर पर जारी नहीं किया गया है।

प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के अनुसार लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस बार अंडरग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में इस रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। लगभग 9 हजार सीटों के सापेक्ष 73 हजार आवेदक हैं। इनमें अंडरग्रेजुएट स्तर पर 44 हजार से ज्यादा आवेदन और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर 19 हजार के करीब आवेदन आए हैं।

About The Author