Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS समेत 29 PPS अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर प्रशासनिक और पुलिस विभाग में बड़े पैमाने में तबादले हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नौ आईपीएस और 29 पीपीएस अफसरों का भी तबादला हुआ है। इससे पहले देर रात को कई जिलों के जिलाधिकारी समेत दस आईएस अधिकारी भी बदले गए थे।

तबादलों के क्रम में राजेश कुमार श्रीवास्तव को सेना नायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। इससे पहले वह अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पद पर तैनात थे। त्रिभुवन सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर से हटाकर सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में नई तैनाती दी गई है। शशिकांत को एडीजी जोन लखनऊ से स्टाफ आफिसर के पद से हटाते हुए उन्हें एसपी लोक शिकायत पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर से पुलिस उपायुक्त वाराणसी, अजीत कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना प्रयागराज से एसपी कानपुर आउटर, अवधेश सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी से एसपी रेलवे गोरखपुर,पंकज कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से पलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, श्री प्रकाश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, यूपीपीसीएल लखनऊ और अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

इससे पहले शासन ने देर रात को मऊ, हमीरपुर, ललितपुर, अमेठी समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों समेत दस आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसके अलावा 29 पीपीएस अफसरों का भी तबादला हुआ है।

About The Author