Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

UP Board Result 2021 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां जाकर ऐसे करें चेक

लम्बे इंतजार के बाद यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं।

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ जारी हो रहा है।

गौरतलब है कि इस साल बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है।

ऐसे चेक करें सकेंगे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

यहां होमपेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।

जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।

इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।

दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे।

दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएगी। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। हालात सामान्य होने पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी। पिछले साल 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र पास हुए थे।

About The Author