Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

 UP Panchayat Recruitment 2021: फॉर्म भरते समय इन बातों का रखे ध्यान, वरना रद्द हो सकता है आवेदन

उत्‍तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2021 (UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2021) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए यूपी सरकार ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें की यूपी में पंचायत सहायक सह लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस भर्ती को मेरिट लिस्ट पर किया जाएगा।

बता दें कि मिनी सचिवालय या पंचायत सचिवालय की देख रेख और अन्य कामों के लिए पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 2 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है जोकि 17 अगस्त तक जारी रहेगी। साथ ही यदि कोई उम्मीदवार इस संबंध में और अधिक जानकारी पाना चाहता है तो अभी पंचायती राज विभाग उतर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप एक प्रतियोगी छात्र हैं और जल्द ही आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना है तो ऐसे सभी स्टूडेंट्स को अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस फ्री-कोर्स को ज्वॉइन कर लेना चाहिए जहां पर निशुल्क कोर्स की मदद से प्रतियोगी स्टूडेंट्स की उनकी परीक्षा की पक्की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कराया जा रहा है।

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती के लिए यहां देखें आधिकारिक वेबसाइट

आवेदन भरते समय न करें ये गलती 

बता दें कि इस भर्ती में ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरे जा रहे हैं जिसमें दसवीं, बारहवीं, और अन्य जरूरी दस्तावेजों को नत्थी कर अपने ब्लॉक या प्रधान के पास जमा करना होगा। इस आवेदन फॉर्म में 100 रुपये के स्टाम्प में सत्यापन प्रमाण पत्र भी लगाना अनिवार्य होगा ऐसा न करें वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र को निरस्त भी किया जा सकता है।

 

About The Author