Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

IPL 2021 का नया शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे मैच

ipl 2021

आईपीएल 2021 का नया शेड्यूल जारी हो गया है। इसकी शुरूआत 19 सितंबर से दुबई में होगी। बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण IPL 2021 को बीच में ही रोक दिया गया था। इससे पहले आईपीएल 2021 के 29 मैच खेले गए थे। वहीं इसके 31 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं। इसको लेकर ही बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2021 का नया शेड्यूल जारी किया है।

आईपीएल 2021 का नया शेड्यूल

आईपीएल 2021 के नए शेड्यूल के मुताबिक, इसके दूसरे चरण का पहला मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के बचे हुए 31 मुकाबले दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को दुबई में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के 19 सितंबर के मुकाबले के बाद मैच अबूधाबी शिफ्ट किए जाएंगे। यहां कोलकत्‍ता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ होगा। वहीं शारजाह में पहला मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टक्‍कर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के साथ होगी।

नए शेड्यूल में मैचों की टाइमिंग

नए शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल 2021 के 13 मुकाबले दुबई में, 10 शारजाह में और आठ मुकाबले अबुधाबी में खेले जाएंगे। वहीं इसमें से सात मुकाबले डबल हेडर होंगे, जिनकी शुरूआत भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से होगी, वहीं शाम में आयोजित होने वाले मुकाबले साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। बता दें कि कुल 12 में से पांच डबल हेडर मुकाबले भारत में खेले जा चुके हैं।

इस दिन होगा फाइनल

रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 का आखिरी लीग मैच 8 अक्‍टूबर को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा। वहीं इसका पहला क्‍वॉलीफायर 10 अक्‍टूबर को दुबई में होगा। इसके साथ ही एलीमिनेटर और दूसरा क्‍वॉलीफायर मुकाबला 11 और 13 अक्‍टूबर को शारजाह में खेले जाएंगे। वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को दुबई में खेला जाएगा।

किन्नौर हादसा: तस्वीरे शेयर कर खूबसूरती दिखा रहीं थीं दीपा शर्मा, और फिर…

About The Author