Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

आजमगढ़ में मतदान की वेबकास्टिंग करने आयी महिला का शव होटल से बरामद

UP Crime news उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सोमवार को सातवें और अंतिम दौर का मतदान संपन्न होने से पहले आजमगढ़ जिले में मतदान की वेबकास्टिंग करने आयी महिला का शव एक होटल से बरामद हुआ है।पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज घटना आजमगढ़ में कोतवाली क्षेत्र की है। इसमें यहां स्थित दीप कॉन्टिनेंटल होटल के एक बंद कमरे से महिला का शव पंखे से लटकता मिला।

महिला आजमगढ़ जिले में मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग का काम करने आई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की शिकार हुयी महिला वेबकास्टिंग कंपनी में मेन पावर इंचार्ज थी। यह वेबकास्टिंग कंपनी मतदान केंद्रों पर कैमरा लगाने का काम करती है। मृतका की पहचान हापुड़ जिले की मूल निवासी सरिता चौधरी के रुप में हुयी है।पुलिस की फॉरेंसिक टीम इस वारदात की जांच कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की अलग टीमें इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद शीघ्र ही वारदात के कारणों को उजागर किया जा सकेगा।

 

About The Author