Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ताजमहल का करिये मुफ्त दीदार

UP News अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को ताजमहल समेत सभी स्मारक पर्यटकों के लिए निःशुल्क रहेंगे।भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक स्मारक (द्वितीय) डा. एनके पाठक ने यह आदेश जारी किया है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरुषों को भी स्मारकों में बिना टिकट प्रवेश मिलेगा।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय व विदेशी महिला पर्यटकों के लिए स्मारकों को निःशुल्क किए जाने की शुरुआत संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 में की थी। पिछले वर्ष भी आठ मार्च को महिलाओं के लिए स्मारक निःशुल्क रहे थे।
डा. पाठक ने विगत 22 फरवरी को आदेश जारी करके स्मारकों को महिलाओं के लिए निःशुल्क करने की जानकारी दी थी लेकिन इसके बाद चार मार्च को संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्मारकों में महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी प्रवेश निःशुल्क रहेगा। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने भी इस आदेश की पुष्टि की।गौरतलब है कि इस मार्च माह में यह दूसरा अवसर है, जब ताजमहल पर्यटकों के लिए निःशुल्क रहेगा। मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स के अंतिम दिन ताजमहल एक मार्च को फ्री रहा था। इसके अलावा 27 व 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से पर्यटकों को स्मारक में निःशुल्क प्रवेश दिया गया था।

 

About The Author