Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मतदान का सिलसिला जारी

UP Election news आगरा में बेलनगंज स्थित मतदान केंद्र पर भाजपा विधायक एवं उत्तर सीट से प्रत्याशी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने भी सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फतेहपुर सीकरी में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। छावनी विधानसभा के शहजादी मंडी सनातन धर्म इंटर कॉलेज में भी सुबह से मतदाताओं की लाइन लग गई।
बागपत में अमीनगर सराय के शीलचंद इंटर कॉलेज के एक बूथ समेत एक-दो स्थानों पर ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली है हालांकि तुरंत ही दूसरी ईवीएम स्थापित कर दी गयी। एक बूथ पर जिलाधिकारी राजकमल यादव पहुंचे और मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं का हौसला बढ़ाया।
मेरठ में आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने पत्नी गरिमा के साथ मतदान किया और लोगों से घरों से बाहर निकल कर लोकतंत्र के महायज्ञ में भाग लेने की अपील की। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने भी मतदान किया।
उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा पर मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की अपील की। सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “हापुड़ जिले की हापुड़ सुरक्षित 59 विधानसभा की बूथ संख्या 35 पर वोटरलिस्ट में नाम होने के बावजूद अधिकारी मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, सुनिश्चित करे सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान।”
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ मथुरा और हाथरस जिलों की 58 सीटों पर 10,833 मतदान केन्द्रों के 25,880 मतदान स्थलों पर समय से मतदान शुरू हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इन 11 जिलों के 2.28 करोड़ मतदाता 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
पहले चरण के चुनाव में योगी सरकार के नौ मंत्री भी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें श्रीकांत शर्मा (मथुरा), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), सुरेश राणा (थाना भवन), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), संदीप सिंह (अतरौली), चौधरी लक्ष्मी नारायण (छाता), अनिल शर्मा (शिकारपुर), जीएस धर्मेश (आगरा कैण्ट) और दिनेश खटीक (हस्तिनापुर) शामिल हैं।
पहले चरण के मतदान वाली 58 सीटों में से 53 सीटें भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीती थीं, जबकि सपा और बसपा ने 2-2 और रालोद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा की मजबूत किलेबंदी को तोड़ने के लिये इस बार सपा और रालोद ने चुनावी गठबंधन किया है। इस गठबंधन की सफलता को भी पहले चरण के चुनाव में ही परखा जायेगा।

About The Author