Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मोदी की कासगंज के पटियाली में रैली

UP Election news प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के शुरु में राज्य में गुरुवार को हुए पहले चरण के मतदान में भाजपा के पक्ष में वोट पड़ने की रिपोर्टों काे जनता का सकारात्मक रुख बताया। उन्होंने कहा, “पहले चरण में जिस प्रकार से जनता ने भाजपा के लिये मतदान किया है, उसके जाे रुझान आये हैं उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है।”
श्री मोदी ने कहा कि परिवारवादियों के राज में उनके अपने ही इलाके में ही बिजली आती थी, सड़क बनती थी और उनके गुणगान करने वालों को ही नौकरी मिलती थी। उन्होंने कहा कि जहां अपराध और माफियाराज होता है वहां विकास संभव नहीं होता है, मुख्यमंत्री योगी जी ने इस माफियाराज को उत्तर प्रदेश से खत्म किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा का माहौल पिछले पांच साल में योगी सरकार ने बनाया है, गुंडों को खोज-खोज कर जेल भेजा है, अब जनता खुद तय करे कि माफिया गुंडों को जेल में भेजना चाहिये या महल में भेजना चाहिये। प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया कि मतदाताओं को खुद तय करना है कि उन्हें परिवारवादी लोगों की सरकार चाहिये या प्रतिभाशाली लोग चाहिये।
उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता को जाति के नाम पर बांटने का आरोप भी लगाया। श्री मोदी ने कहा, “कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गये। कल दोपहर के बाद विपक्ष के नेताओं के जितने भी साक्षात्कार आए हैं, उसमें उनका चेहरा लटका हुआ है। ये बात, जो घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें भी पता चल गया है। इसलिए उन्होंने अभी से ही ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में ‘जन सुरक्षा’ का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि परिवारवादियों के माफिया राज में सबसे पहले जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। श्री मोदी ने दलील दी, “कल उप्र में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए, उसके विकास के लिए, भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है।”
प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को आगाह किया कि “आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किये बिना कोई चारा नहीं है। इसलिये उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है। ऐसे ही लोगों के लिए काका हाथरसी ने कहा है, मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार। ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार।”
श्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को साफ छवि वाला बेदाग नेता बताते हुए कहा, “आज आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है जिस पर विरोधियों ने भी भ्रष्टाचार का कभी आरोप लगाने की कोशिश नहीं की है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये उप्र के लोग अच्छे से जानते हैं।”
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में सड़क बनाने और एक चौराहे का नामकरण करने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने इसका स्वागत करते हुये कहा, “जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा। ये भारत की एकता है। मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

About The Author