Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

नगर पालिका अध्यक्ष,बसपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी सहित10 प्रत्याशियों की जमानते जब्त 

UP News शाहाबाद विधानसभा चुनाव के नतीजों ने लोगों को चौंका दिया।यहां कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनमें नगर पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो एवं बसपा प्रत्याशी अहिबरन तथा कांग्रेस प्रत्याशी अजीमुश्शान सहित दस प्रत्याशियों की जमानते जब्त हो गई। यहां से भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी ने जहां विजयश्री प्राप्त की वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिफ खां दूसरे स्थान पर रहे । मजेदार बात यह रही कि कांग्रेस प्रत्याशी सहित सात उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत प्राप्त हुये।

इस विधानसभा मे कुल 233568 मत पडे जिसमे 51मत अवैध घोषित किए गए जबकि 1664 मत नोटा अर्थात किसी प्रत्याशी को नहीं मिले । निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी को 94561 मत मिले तथा दूसरे स्थान पर रहे सपा प्रत्याशी मो.आसिफ खां को 88082 मत प्राप्त हुये वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अहिबरन को 37475 मत प्राप्त हुए लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अजीमुश्शान को केवल 1561 मत ही प्राप्त हुये। अन्य प्रत्याशियों मे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कमल कुमार शुक्ला को 1742 मत, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी परिणीता सिंह को 347 मत , जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी  रामकिशोर प्रजापति को 498 मत, मनुवादी पार्टी के प्रत्याशी राहुल कुमार को 682 मत, निर्दलीय अखिलेश पाठक को 4380 मत , नगर पालिका अध्यक्ष नसरीनबानो को 831 मत ,तथा निर्दलीय नागेंद्र सिंह को 831 मत एवं निर्दलीय सौरभ को 863 मत प्राप्त हुये।
 जिन प्रत्याशियों की जमानते जब्त हुई उनमे बसपा प्रत्याशी अहिबरन , नगर पालिका अध्यक्ष नसरीनबानो भाजपा के विद्रोही एवं निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश पाठक, कांग्रेस प्रत्याशी अजीमुश्शान, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कमल कुमार शुक्ला , जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी परिणीता सिंह, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामकिशोर प्रजापति, मनुवादी पार्टी के प्रत्याशी राहुल कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी नागेंद्र सिंह एवं सौरभ कुमार शामिल हैं।
https://youtu.be/bnKD4qGL-pw

About The Author