Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

उप्र में तीसरे चरण में हुआ 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

UP Election 2022 उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिये रविवार को 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान सायं छह बजे तक औसतन 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ।राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान के अंतिम आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, किंतु मतदान वाले जनपदों के जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक ललितुपर जिले में सबसे ज्यादा 72.73 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि कानपुर नगर मेे सबसे कम 57.08 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।जिला निर्वाचन कार्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक एटा जिले में 65.78 फीसदी, मैनपुरी में 65.03 प्रतिशत, महोबा जिले में औसत मतदान 64.47 प्रतिशत और फिरोजाबाद में 61.89 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, हाथरस जिले में निर्वाचन कार्यालय ने शाम पांच बजे तक के ही मतदान के आंकड़े मुहैया कराये हैं। इसके मुताबिक हाथरस में 59 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिन अन्य जिलों से मतदान के अंतिम आंकड़े मिल गये हें उनमें कासगंज में 63.40 प्रतिशत, हमीरपुर में 64.35 प्रतिशत, इटावा में 61.08 प्रतिशत, कन्नौज में 62.56 फीसदी मतदान हुआ।झांसी में 62.80 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि औरेया में यह प्रतिशत 61.35 रहा। कानुपर देहात में 62.48 प्रतिशत, जालौन में 59.69 प्रतिशत, फर्रुखाबाद जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ।गौरतलब है कि 2017 में इन 16 जिलों में 62.21 प्रतिशत और 2012 में 59.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। आयोग ने तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के लिये मतदाताआें के प्रति आभार व्यक्त किया है।

About The Author