Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी, एक दिन में 41 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 41 हजार 195 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 490 लोगों की मौत हो गई। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 39 हजार 69 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट में भी थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत रही है। गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 29 हजार, 669 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 87 हजार, 987 हो गई है। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 12 लाख, 60 हजार, 050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट में सुधार

पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक है। रिकवरी रेट में पिछले दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 21 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 48.73 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 52.36 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

About The Author