Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

CM योगी ने दी बैशाखी और महावीर जयंती की शुभकामनायें

UP news उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिखों के पर्व बैशाखी और जैन धर्म के तीर्थंकर महावीर जैन की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी हैं।योगी ने अपने संदेश में कहा, “नव चेतना, नवोत्थान और नई फसल के हर्ष के प्रतीक बैसाखी पर्व की समस्त प्रदेशवासियों व सिख बंधुओं को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई। ऊर्जा, उत्साह व सामूहिकता का परिचायक यह पर्व सभी के जीवन में उल्लास व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां स्थित ऐतिहासिक याहियागंज गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका और बैशाखी के आयोजन में शिरकत भी की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।योगी ने अपने संबाेधन में आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा कि बैशाखी, महावीर जयंती और डा अंबेडकर जयंती का पावन पर्व एक ही दिन आयोजित होना साैभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि ये तीनों पर्व त्याग और तप से उत्सर्जित नवीन ऊर्जा से जीवन का संचार करने की प्रेरणा देते हैं।योगी ने महावीर जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा, “जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी के जयंती पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान महावीर जी का जीवन सम्पूर्ण मानव समाज को सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह के सुपथ पर चलने एवं प्राणि मात्र की सेवा हेतु प्रेरित करता है।”

About The Author