Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में लोकसभा की कमान संभालेंगे शाह-नड्डा

मिशन 2024' के लिए बीजेपी का स्पेशल प्लान 144 सीटों पर खास फोकस जहां पार्टी को दिख रहा मौका समझें पूरा गणित : bjp special plan for those 144 seats where partyकोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2021 का विधानसभा चुनाव भले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बहुत अधिक लाभदायक नहीं रहा हो, लेकिन लोकसभा चुनाव बेहद अहम हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 70 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है। 2019 में भाजपा ने राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस बार हर हाल में इससे अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य है। इसलिए नवंबर महीने के मध्य में तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा मिजोरम में विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारी की कमान पार्टी का शीर्ष नेतृत्व संभालेगा।  प्रदेश भाजपा के एक सूत्र ने शनिवार को बताया है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सीधे बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष बंगाल में संगठन का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में लेंगे। इस फैसले से राज्य नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है। यहां तक कि लोकसभा चुनाव में कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसका निर्णय भी सीधे तौर पर शीर्ष नेतृत्व लेगा। हालांकि बंगाल भाजपा की राय भी महत्वपूर्ण होगी। वर्तमान प्रदेश नेतृत्व व पार्टी में उपेक्षा से नाराज विभिन्न जिलों से भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीते गुरुवार को कोलकाता में एकत्रित होकर प्रदेश मुख्यालय के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व का इस तरह का निर्णय, निश्चित तौर पर बंगाल भाजपा नेताओं के लिए एक झटका भी माना जा रहा है।

About The Author