Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

उप्र में मतदान संपन्न होने पर योगी ने व्यक्त किया मतदाताओं का आभार

UP Election news उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सभी सात चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे लोकतंत्र और सुशासन को मजबूती मिलेगी।योगी ने सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान शाम छह बजे पूरा होने पर कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 का अंतिम चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है।

लोकतंत्र के महोत्सव में अपने मतदान के कर्तव्य का निर्वहन करने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का हार्दिक अभिनंदन। आपका एक वोट प्रदेश में लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करेगा। भारत माता की जय।”गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा की 403 सीटों के लिये 10 फरवरी से 07 मार्च तक सात चरण में हुए मतदान के बाद कुल 4406 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 10 मार्च को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा।

 

About The Author