Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी: कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवार को मिली 10 लाख की आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को 10-10 लाख की सहायता राशि के चेक पीड़ित परिवारों को सौपे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020 में 14 और वर्ष 2021 में 36 पत्रकारों की मौत हुई है।

सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि मीडिया जगत में मुश्किल समय में राह दिखाई जब आम जनमानस में भय व्याप्त था तब मीडिया ने मुश्किल समय में भी समाज को दिशा दी लोगों में जागरूकता फैलाई अपनी जान की परवाह किए बगैर जमीन से जुडी सच्ची खबरों के माध्यम से हमें कार्य करने में मदद दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पिछले 15-16 महीने से पूरा देश, पूरी दुनिया इस सदी की सबसे बड़ी महामारी से जूझ रही है, हर तबका इस बीमारी से प्रभावित हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि जब पहली लहर को हमने एक प्रकार से नियंत्रित कर दिया, तभी वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी शुरू हुआ। मीडिया के पास कोई सुरक्षा कवच नहीं था, ऐसे में रजत जी ने पत्रकारों के वैक्सीनेशन की अपील की, हमने नोएडा और लखनऊ में दो बूथ शुरू किए। इन दोनों बूथों पर इन लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन दी गई। सीएम योगी ने कहा कि आज हम लगभग कोरोना को नियंत्रित करने के नजदीक है, लेकिन कुछ नहीं कहा जा सकता ये कब वापस आ जाए।

About The Author