Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2021 : इंतजार खत्‍म, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, भर्तियां शुरू

उत्‍तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2021 (UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2021) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए यूपी सरकार ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें की यूपी में पंचायत सहायक सह लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस भर्ती को मेरिट लिस्ट पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन पत्र जमा करने की अं‍तिम तारीख 17 अगस्‍त 2021 रखी गई है। योग्‍य उम्‍मीदवार अभी अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/लेखाकार/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन कर सकते हैं। यहां जानिए उत्‍तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2021 से संबंधित और अधिक जानकारी…

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती के लिए यहां देखें आधिकारिक वेबसाइट

अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारियां

चयन प्रक्रिया

उत्‍तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2021

पद :- पंचायत सहायक सह लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

पदों की संख्‍या :- 58,189

आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 02 अगस्‍त 2021

आवेदन की अंतिम तिथि :- 17 अगस्‍त 2021

पंचायतों तक आवेदन पहुंचाने का समय :- 18 से 23 अगस्‍त

मेरिट लिस्‍ट की तैयारी का समय :- 24 से 31 अगस्‍त 2021

आयु सीमा :-

न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष – अधिकतम आयु 40 वर्ष (एक जुलाई 2021 तक), आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती के लिए यहां देखें नोटिफिकेशन

शैक्षणिक योग्‍यता :-

किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास

मानदेय :- 6000 रुपए प्रतिमाह

अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारियां

आवेदन करने वाला अभ्‍यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जिस ग्राम पंचायत में वह आवेदन कर रहा है।

ग्राम पंचायत सहायक के पदों पर आवेदकों का चयन एक साल के लिए संविदा पर किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन हाईस्‍कूल और इंटरमीडियट के अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्‍ट से होगा। इस मेरिट लिस्‍ट में जिन अभ्‍यर्थियों के अंक सबसे अधिक होंगे, उनका नाम जिलाधिकारी की अध्‍यक्षता में गठित कमेटी को भेजा जाएगा। वहीं यह कमेटी दस्‍तावेजों और पात्रता की जांच करने के बाद अभ्‍यर्थियों को पंयायत सहायक के पर पर नियुक्‍त करेगी।

About The Author