Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मुख़्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पत्नी के नाम पर बनी संपत्ति कुर्क!

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार द्वारा अवैध कार्यों से अर्जित उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्तार अंसारी की धर्मपत्नी आफ़सा बेगम के नाम से गाजीपुर शहर के मध्य बन रहे एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को प्रशासन द्वारा डुगडुगी बजाकर और मुनादी करवाकर कुर्क कर लिया गया।

मंगलवार को जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम सदर कोतवाली ड्योढी बल्लभदास मुहल्ला में स्थित निर्माणाधीन शापिंग कॉम्प्लेक्स 32 रकबा 1150 वर्ग मीटर भूमि को मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की। सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी एमपी सिंह ने आदेश पर आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी निवासी दर्जी मुहल्ला,मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन शापिंग कॉम्प्लेक्स को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के अनुसार इस निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की कीमत लगभग 2 करोड़ 84 लाख रुपये है। कार्रवाई के दौरान सदर कोतवाल दीपेंद्र सिंह, सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। जिनकी गाजीपुर, मऊ लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अब तक करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जब्त या कुर्क कर ली गई है।

About The Author