Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

अयोध्या में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों को दिल्ली से भगाने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुनाव के समय भगवान राम और यूपी के लोग याद आ रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ‘आप’ सरकार ने उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों को दिल्ली से भगाने का काम किया था। कोरोना काल में दिल्ली संभाल नहीं पाए। यूपी और बिहार के लोगों को भगा दिया गया और अब जब चुनाव पास आ रहा है तो इन्हे यूपी याद आ रहा है।

उन्होंने कहा कि ये लोग पहले राम को गाली देने से भी नहीं चूकते थे मगर आज जब लग रहा है कि राम के बगैर नैया पार होने वाली नहीं है तो राम के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। अच्छी बात है, कम से कम राम के महत्व और अस्तत्वि को इन्होंने स्वीकार तो किया। अन्यथा विपक्षी दलों को कोई नेता ऐसा नहीं है जिन्होंने 6 दिसम्बर 1992 को स्वर्गीय बाबू जी (कल्याण सिंह) को कोसा न हो। कठघरे में खड़ा न किया हो मगर उस समय भी पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे थे बाबूजी। उन्होंने कहा था कि यदि कोई जिम्मेदारी तय होती है तो कल्याण सिंह की होनी चाहिये और यह जिम्मेदारी कल्याण सिंह लेने को तैयार है।

About The Author