Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: ADH ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

फर्रुखाबाद:  अपर निदेशक स्वास्थ्य (ADH) ने सीएचसी बरौन व डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय का निरीक्षण किया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर जिले में की गयीं तैयारियों को शुक्रवार को अधिकारियों ने परखा। इसके लिए बनाये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में शुक्रवार को मॉक  ड्रिल का आयोजन जिले की सीएचसी बरौन, मोहम्दाबाद, कमालगंज, कायमगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में किया गया।

इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ जी  के मिश्र ने सीएचसी बरौन और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की गयीं  तैयारियों   का निरीक्षण किया। उन्होंने  यहाँ पर इसका  डेमो भी कराया कि अगर कोई कोरोना का केस आता है तो उसका किस तरह से इलाज किया जायेगा। उन्होंने सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट, प्रसव कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया।

अपर निदेशक ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मंडल में सभी जगह पर पीकू वार्ड तैयार कर लिए गए हैं| इसके साथ ही पर्याप्त दवा व आक्सीजन का भी इंतजाम कर लिया गया है। अपर निदेशक ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां मिली हैं उनको सीएमओ को नोट करा दिया गया है, जिनको समय रहते पूरा कर लिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए जिले की सीएचसी मोहम्दाबाद, राजेपुर, , बरौन और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है। अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी।  जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है ।सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारीयों की नियुक्ति कर दी गई है।  मॉक ड्रिल में कोरोना संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती से लेकर उपचार दिलाने की व्यवस्थाओं तक को परखा जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड का, सीएचसी बरौन में 12, कमालगंज में 12, मोहम्दाबाद में 12 और कायमगंज में 12 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बना लिया गया है।

डॉ यादव का कहना है कि शासन से तीसरी लहर से निपटने के लिए अधिकतर दवाइयां आ चुकी हैं जिनको सम्बंधित अस्पतालों में भेज दिया गया है। मॉक ड्रिल के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक राजन सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसआरटीएल डॉ मुनीन्द्र,  उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शाक्य, बरौन सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभित शाक्य और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

About The Author