Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद : राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर प्रसपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण  

फर्रुखाबाद : डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आवास विकास उनकी प्रतिमा पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता प्रदेश सचिव अनस सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष अतीक अहमद राइन महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम  सिंह नीरज गुप्ता अर्चित मिश्रा सावेज कुरेशी सारिक नवाब पदम पांडे सत्यांशु गुप्ता आकाश बाल्मीकि गुड्डू खान सनी जैन सौरभ गुप्ता कल्लू गुप्ता बबलू यादव जाहिद कुरैशी मौलाना शाहिद मुख्तार अहमद सुरेंद्र यादव शानू खान लाइक अहमद अरविंद बाल्मीकि आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता ने कहा फर्रुखाबाद जनपद डॉक्टर लोहिया की कर्मभूमि रही है मई 1963 में फर्रुखाबाद की जनता ने डॉक्टर लोहिया को जीता करके लोकसभा में भेजा था उन्होंने हमेशा गरीबों मजदूरों की आवाज को बुलंद किया था माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने डॉक्टर लोहिया के सपने को साकार करने का काम किया आज सभी समाजवादी चाहते हैं जो कोई भी लोहिया के सिद्धांतों में विश्वास रखता हो वह सारे लोग एक मंच पर आकर के आने वाले 2022 के चुनाव में प्रदेश में समाजवादियों की सरकार बनाएं और डॉक्टर लोहिया माननीय मुलायम सिंह यादव जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाएं।

प्रदेश सचिव अनस सिद्दीकी ने कहा कि डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों को शिवपाल सिंह यादव जी आगे बढ़ा रहे हैं और लगातार कह रहे हैं सारे समाजवादी एक हो जाएं तभी इस प्रदेश से भाजपा को हटा पाएंगे अगर एक नहीं हुए तो 2022 के चुनाव में समाजवादियों की हालत बहुत बुरी हो जाएगी इसलिए अपने स्तर से एकता का प्रयास करें महानगर अध्यक्ष अतीक अहमद  ने कहा डॉक्टर लोहिया के समाजवादी आंदोलन को मुलायम सिंह यादव जी ने व शिवपाल सिंह यादव जी ने मिलकर आगे बढ़ाया है आज सभी को एक मंच पर आने की जरूरत डॉक्टर लोहिया ने हमेशा समाज को जोड़ने की बात की है दवे पिछड़े कि उन्होंने हमेशा आवाज उठाई है इसलिए आज उनकी पुण्यतिथि पर सारे समाजवादी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधान नसरुद्दीन अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष मकसूद अंसारी वरुण अग्निहोत्री असलम चुन्नू शाहनवाज अली विकास मयंक राजपूत आशीष राजपूत आमिर कुरेशी रोहित शर्मा आमिर शैक्ख गुलफान मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

About The Author