Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद : राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन

फर्रुखाबाद : समाजवादी चिंतक, फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद श्रद्धेय डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास फर्रुखाबाद पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने की तथा संचालन रजत क्रांतिकारी ने किया।

इस अवसर पर जिला महासचिव मंदीप यादव ने कहा कि, डॉ राम मनोहर लोहिया जी का फर्रुखाबाद से पुराना नाता रहा है, हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उनकी कर्मभूमि पर समाज सेवा करने का अवसर मिला है। डॉक्टर लोहिया जीवन पर्यंत गैर बराबरी की लड़ाई लड़ते रहे।

निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि, वर्ष 2022 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन कर प्रदेश की जनता को खुशहाली के रास्ते पर ले जाना ही डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कटियार ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि, जयंती एवं पुण्यतिथि हम सबको प्रेरणा प्रदान करती हैं, इस अवसर पर हम सबको संकल्प लेने का अवसर प्राप्त होता है आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ माननीय अखिलेश यादव जी एवं चुनाव चिन्ह साइकिल को लक्ष्य बनाकर के कार्य करना है, सभी प्रत्याशियों में माननीय अखिलेश यादव जी का चेहरा देखते हुए एकजुट होकर सत्ता परिवर्तन का लक्ष्य हासिल करना है।

विचार गोष्ठी में  रामानंद प्रजापति, युवा नेता विवेक यादव,  जितेन्द्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, चंद्रेश राजपूत, राघव दत्त मिश्रा, रामविलास माथुर, संतोष दिवाकर, शशांक सक्सेना, शिवम यादव, अनुराग यादव, हरिओम दयाल, शिव शंकर शर्मा, मोहम्मद चांद खान, ओम प्रकाश शर्मा, मुजिबुल हसन, अनुराग बाल्मिक आदि ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर रवि पांडे, अमित कठेरिया, बंटी यादव, समीर मिर्जा, आशीष मसीही, प्रवीण यादव, प्रिंस कटियार, संतोष यादव, अशोक अंबेडकर, गौरव यादव, खुर्शीद अहमद, रजत यादव, अमित यादव, अखिल कठेरिया, आशुतोष दीक्षित, संदीप यादव, शिवपाल यादव, गंभीर सिंह, विवेक राजपूत, रोहित पाल, विवेक पाल, संजय यादव, अभय यादव, नागेंद्र सिंह, रमेश यादव, आयुष यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। विचार गोष्ठी से पूर्व सपा नेताओं ने आवास विकास स्थित लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

About The Author