Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद में एक निशुल्क शिविर का किया गया आयोजन

फर्रुखाबाद : आज नगर पालिका परिषद कायमगंज में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एक निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने अपेक्षित संख्या कम होने पर असंतोष व्यक्त किया। देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ अरशद मंसूरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों एवं नेत्रहीनो को सम्मान देने का सराहनीय काम किया हैं।

नरेन्द्र मोदी ने विकलांगो के अंदर हीनभावना पैदा न हो, इसलिए दिव्यांग शब्द कहकर सम्बोधित किया। भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने दिव्यांग, वृद्ध , दृष्टिवाधित, महिलाओ के लिए चलाई जा रहीं लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया। जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, आदेश अग्निहोत्री, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष दुबे उर्फ़ छोटू, सत्यप्रकाश अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी राज बहादुर आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार चक ने किया।

About The Author