Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

लखीमपुर कांड: सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- आरोपी को बीजेपी ने फरार कराया है..!

बहराइच। लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा में हुए बहराइच के दो किसानों की मौत के बाद शुक्रवार को उनके परिजनों से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नानपारा के बंजारा टाडा व मटेरा थाना क्षेत्र के मोहर निया गांव पहुंचे। अखिलेश यादव ने दोनों मृतक किसानों के परिवारों को ढांढस बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों मृतक किसानों के परिवारों को भरोसा दिलाया कि सपा सरकार कदम से कदम मिलाकर न्याय दिलाने में उनके साथ है। हर समय कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़कर जीत दिलाने में सपा साथ खड़ी रहेगी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो सुनने आ रहा है कि आरोपी नेपाल भाग गया है। वह फरार नहीं है। बीजेपी के लोग व बीजेपी की सरकार ने फरार कराया है। लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा सरकार पर था कि सरकार न्याय देगी, लेकिन किसी को न्याय नहीं मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि जिस दिशा में जांच हो रही है। सुप्रीम कोर्ट भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।

योगी सरकार पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर की घटना के आरोपी पुलिसकर्मी फरार हैं। महोबा के आईपीएस फरार हैं। हिंसा का आरोपी नेपाल फरार है। यह सरकार लोकतंत्र का गला घोटते हुए जो भी आवाज उठाना चाह रहा है। उसकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। यूपी पुलिस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस आरोपी को बुला रही है। ऐसा लगता है कि नोटिस चस्पा नहीं किया जा रहा है बल्कि गुलदस्ता देकर बुलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सरकार निशाना घुटने के नीचे लगाती थी। अब सरकार को क्या हो गया। भाजपा सरकार पुलिस के दम पर सरकार चला रही है । योगी सरकार की फोटो नीति पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इनका ठोको कमजोरों पर चलता है। अखिलेश यादव ने कहा कि जो गृहमंत्री है। उसकी जांच क्या करोगे। यह सबकी मांग है कि गृहराज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। तभी निष्पक्ष जांच हो पाएगी, क्योंकि जो भी गृह मंत्री से पूछताछ और जांच करने आएगा, वह पहले सैल्यूट मारेगा। ऐसे में निष्पक्ष जांच मुश्किल है।

About The Author