Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: पोषण अभियान कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरण किया गया स्मार्टफोन

फर्रुखाबाद: ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग जनपद फर्रुखाबाद द्वारा पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन के साथ प्रत्येक माह 200 का मानदेय इंटरनेट डाटा के लिए दिया जा रहा है उसके माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से ग्राम में सर्वे कर कुपोषित बच्चों की निगरानी कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि मोबाइल में उस सिम का प्रयोग करें जिसके आपके ग्राम  क्षेत्र में सही नेटवर्क आते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करके कहा गया कि आपके द्वारा पहले से पोषण ट्रैकर एप का प्रयोग किया जा रहा है आप सभी पहले से स्मार्ट है परंतु अब नए फोन के माध्यम से आपको ओर अधिक मेहनत, लगन एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की आवश्यकता है। आप सभी निगरानी समिति के सदस्य भी हैं, आपको ग्राम में ठीक प्रकार से सर्वे कर शत प्रतिशत टीकाकरण करना है। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया उपस्थित रहीं।

About The Author