Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

वाराणसी : पीएम मोदी ने देश को दी ‘आत्म निर्भर स्वस्थ भारत’ परियोजना की सौगात

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूरे देश को महापर्व दीपावली के पहले बजट में प्रविधानित 64,128 करोड़ की ‘आत्म निर्भर स्वस्थ भारत’ परियोजना की सौगात दी और संसदीय क्षेत्र के नागरिकों के लिए रिंग रोड फेज—2 सहित 5189 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं को लोकार्पित किया।

संसदीय क्षेत्र में 28वीं बार आये प्रधानमंत्री ने रिंगरोड के किनारे मेहंदीगंज मिर्जामुराद में आयोजित विशाल जनसभा में परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित कर विकास की नई इबारत लिख दी। इन योजनाओं से खासकर ‘आत्म निर्भर स्वस्थ भारत’से पूरे देश में कोरोना काल के बाद चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के नई उड़ान, विस्तार के साथ जो ‘जहां बीमार वहीं उपचार’ की प्रधानमंत्री की परिकल्पना भी मूर्त रूप लेगी।

इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेहंदीगंज राजातालाब स्थित जनसभा स्थल के मंच पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ रिमोट से किया। और इस पर आधारित लघु फिल्म भी देखी।

About The Author