Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: वर्षों से जमे दुकानदारों को हटाए जाने पर युवा व्यापार मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन

युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर दुकाने लगाए लोगों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का 2 दिन की चेतावनी देकर दुकानें हटाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते हैं आज सदर तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में अंकुर श्रीवास्तव के साथ नितिन गुप्ता रवि गुप्ता निषाद खान शिबू खान शान मोहम्मद शिव अग्रवाल राहुल वर्मा आदि लगभग एक दर्जन युवा व्यापारियों व दुकानदारों को लेकर एक प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी सदर संजय कुमार सिंह को सौंप कर दुकान ना हटाए जाने की मांग की।

पत्र में दर्शाया गया है कि डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की बाहर दुकानदारों मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 2 दिन में दुकान है हटाने के निर्देश दिए हैं जबकि इनके सामने दुकानें हटने के बाद रोजी रोटी का सवाल पैदा हो जाएगा अचानक इन दुकानदारों को हटाना उचित नहीं है जबकि इन दुकानदारों के पास नगर पालिका का रजिस्ट्रेशन है एवं टैक्स देते हैं अगर दुकानदार को जबरदस्ती हटाया गया तो प्रत्येक व्यापारी को 1000000 मांजा दिया जाए तथा लोहिया अस्पताल के अंदर इन दुकानदारों को कैंटीन खोलने की इजाजत दी जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम व्यापारी गण सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

About The Author