Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मीडिया संस्थानों तथा उनके मालिकान पर छापेमारी को लेकर पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

पडरौना, कुशीनगर। बृहस्पतिवार को सरकार के द्वारा भारत समाचार न्यूज़ चैनल तथा दैनिक भास्कर अखबार के कार्यालयों तथा उनके मालिकान के घर किए गए छापेमारी को लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को दोपहर जनपद के कोने-कोने से विभिन्न मीडिया चैनलों तथा समाचार पत्रों के पत्रकार कलेक्ट्रेट कुशीनगर पर उपस्थित हुए तथा महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय को सौंपा | कुशीनगर पत्रकार संघ के बैनर तले उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने एक सभा भी की।

An entrance of the Hindi-language Dainik Bhaskar daily newspaper which was raided by Indian tax authorities, is pictured in Bhopal on July 22, 2021वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश्वर पांडे ने अपने संबोधन में कहा की सरकार की मंशा है की केवल उसकी भाषा ही पत्रकार बोले जो पत्रकारिता धर्म के बिलकुल खिलाफ है | पत्रकार आम जनमानस की आवाज होता है और वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज को बुलंद करने के लिए कलम चलाता है | सरकार की खामियां गिनाना यदि अपराध है तो पत्रकार यह करता रहेगा, चाहे यह सरकार उसके विरुद्ध कुछ भी कर ले |इसके पश्चात पत्रकार संजय चाणक्य, अखिलेश तिवारी, अशोक शुक्ला, कुंदन मिश्रा, संतोष सिंह ,आरके भट्ट, हेमंत चौरसिया ,कृष्ण मोहन पांडे आदि ने भी सभा को संबोधित किया।

मीडिया की आवाज को दबाना है लोकतंत्र की हत्या – आम आदमी पार्टी

पडरौना ,कुशीनगर

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नुरुल होदा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी कुशीनगर विंध्यवासिनी राय को सौंपा ज्ञापन में भारत समाचार तथा दैनिक भास्कर के कार्यालयों तथा उनके मालिकान पर यह छापेमारी को मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास बदल गया ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से या अनुरोध किया गया की मीडिया आवाज जनता की आवाज होती है और और जनता की आवाज बुलंद करना लोकतंत्र में आवश्यक है इसलिए यदि इससे भय पैदा कर रोकने का प्रयास किया जाता है तो यह लोकतंत्र की हत्या होगी अतः महामहिम राज्यपाल से अनुरोध है कि इस प्रकार की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकें इस अवसर पर सुशील तिवारी सूर्य प्रकाश कुशवाहा पंकज श्रीवास्तव विजय प्रताप सिंह शंभू यादव अजीमुल्ला सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

सभी ने एक स्वर में सरकार के द्वारा मीडिया संस्थानों तथा उनके मालिकान पर किए गए इस छापेमारी की घोर भर्त्सना एवं निंदा की | सभी का मानना था यदि सरकार मीडिया की आवाज को दबाने तथा उनके दमन की कार्रवाई करेगी तो इससे मीडिया कर्मी कतई नहीं झुकेंगे। पत्रकार ,पत्रकार होता है । इसमें कोई बड़ा छोटा वरिष्ठ और कनिष्ठ नहीं है ,चाहे वह किसी चैनल या किसी अखबार का क्यों ना हो। भारत समाचार के कुशीनगर प्रभारी कुंदन मिश्रा ने अंत में सभी पत्रकार मित्रों का आभार व्यक्त किया और का कि हमारी एकता के सामने कोई मनमानी नहीं चलने पाएगी। बस हमारी एकता और हिम्मत बनी रहनी चाहिए। सरकारे कोई भी हो हम अपना काम निष्पक्षता से करते रहेंगे | और समाज के अंतिम व्यक्ति की लड़ाई लड़ते रहेंगे।  इस अवसर पर ज्योति भान मिश्रा ,शंभू मिश्रा, बृज बिहारी त्रिपाठी ,उदय सिंह पटेल , गुड्डू निषाद ,सूर्य प्रकाश राय ,अजीत दीक्षित ,खुर्शीद आलम , धर्मेंद्र यादव, राकेश गौंड ,राजेंद्र विश्वकर्मा ,सोनू कुमार गुप्ता, शिवाकांत पांडे, आदित्य पांडे , प्रदीप यादव ,सोहेब खान, पवन मिश्रा ,अजय मिश्रा, प्रमोद गौड़, एसएन पांडे ,संदीप यादव ,निशांत गुप्ता ,शैलेंद्र गुप्ता, रजवंत विश्वकर्मा, केडी यादव, परमेश्वर यादव टीपू सुल्तान, गौरी गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

About The Author