Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी : चार जिलों के पुलिस कप्तान समेत सात आईपीएस अफसरों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल की है। जहां शासन ने शुक्रवार को सात आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इस दौरान चार जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं।

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादलों का क्रम जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राज्य सरकार ने चार जिलों के पुलिस कप्तान समेत सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसके तहत धर्मेन्द्र कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक रूल्स एंड मैनुअल्स लखनऊ की जिम्मेदारी दी है। इससे पहले वह रेलवे डीआईजी के पद पर तैनात थे। इसी तरह राम बदन सिंह पुलिस अधीक्षक भदोही से हटाकर गाजीपुर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

जबकि कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक भदोही, पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक औरेया, बदायूं के एसएसपी संकल्प वर्मा को कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, अर्पणा गौतम को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इनके अलावा ओपी सिंह को गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर बदायूं का नया एसएसपी बनाया गया है।

About The Author