Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Sitapur : अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार

  • हादसे में कार सवार सेना के जवान सहित तीन की मौत
  • 2 घंटे रेस्क्यू के बाद तालाब से बाहर निकाले जा सके शव

सीतापुर (स्पष्ट आवाज): रामपुरमथुरा थाना इलाके में शनिवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रोड के किनारे तालाब में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों संग रेस्क्यू कर कार को तालाब से बाहर निकाला परन्तु उससे पहले ही कार सवार तीन युवक जिंदगी की जंग हार गए थे।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में सेना में एएमसी पद पर तैनात युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने भाई की शादी में छुट्टी लेकर घर आया था और शादी के कार्यक्रम निपट जाने के बाद बीती रात घरेलू सामान लेने के लिए पड़ोसी गांव के अपने दो दोस्तों के साथ गौड़ेचा चौराहा जा रहा था। इसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया।बताते चले कि रामपुरमथुरा थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव के समीप बने पंजाबी झाला निवासी रंजीत सिंह (32) पुत्र मग्गर सिंह अपने छोटे भाई बलजीत कौर की शादी में शामिल होने बीते एक दिसम्बर को भारतीय सेना की ड्यूटी से छुट्टी लेकर आया था । रंजीत को को वापस ड्यूटी पर भी जाना था। रात रंजीत अपने पड़ोसी गांव के दो दोस्तों रवि चौहान (28) पुत्र लालता चौहान निवासी दुलमपुरवा , सतीश वर्मा (29) पुत्र रामविजय निवासी सिरकुंडा के साथ घर का कुछ सामान लेने और घूमने के लिए कार से गौड़ेचा चौराहे की ओर जा रहा था कि अचानक बांसुरा चौकी के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में कार गिरने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब दो घण्टे के रेस्क्यू के बाद कार और तीनों शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद तीन घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

About The Author