Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सभी गांवों को बसों की सेवा उपलब्ध कराने के काम में तेजी-दया शंकर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश के सभी गॉवों को परिवहन बस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में परिवहन निगम तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जनसामान्य की अपेक्षानुरूप व व्यापक जनसेवा विद्यमान 460 अधिसूचित मार्गों को सुसंगत रूप से लघुकृत व गैर अधिसूचित सहित अधिसूचित मार्गों को युग्मित करने का प्रस्ताव 25 अक्टूबर तक मुख्यालय को प्राप्त हो जायेगा। तत्पश्चात चिन्हित किये मार्गों पर परिवहन निगम अपनी बस सेवायें उपलब्ध करायेगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद मार्गों को अधिसूचित करने संबंधी अधिसूचनायें 1950 के दशक में निर्गत हुई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में परिवहन निगम द्वारा गैर अधिसूचित मार्गों सहित 17729 किमी0 लम्बे अधिसूचित रूटों पर बस सेवायें दी जा रही हैं। जो कि प्रांत के कुल मार्गों का 6.78 प्रतिशत मात्र है। परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की टीम द्वारा किये गये एक सर्वे के तहत उप में कर्नाटक प्रान्त के सापेक्ष प्रतिदिन प्रतिबस सेवित यात्रियों की संख्या मात्र 20 प्रतिशत है। इसका कारण है कि छोटे गन्तव्यों के यात्रियों को सेवित करने का कार्य अभी तक नहीं हो सका। जिसकी अपार संभावनायें विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सेवाओं के चालकध्परिचालक की व्यवहारिक समस्याओं के दृष्टिगत दो बसों को चलायें। एक बस प्रतिदिन गॉव कस्बे में रात्रि हाल्ट करे तथा दूसरी बस डिपो में रात्रि हाल्ट करे जिससे कि चालक परिचालक को प्रतिदिन किसी गॉव में रूकने की विवशता न हो। परिवहन मंत्री ने कहा कि डिपो के बस बेड़े के 50 प्रतिशत की डिपो मुख्यालय के 50 किमी0 की परिधि में संचालित हो तथा इस सीमा का अतिक्रमण न हो।

 

About The Author