Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

साढ़े नौ वर्षो में देश में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बना

CM Yogi Adityanath For The Post Of PM Ahead Of Lok Sabha Election 2024 | UP Politics: क्या सीएम योगी आदित्यनाथ हैं पीएम पद के दावेदार? खुद दिया ये जवाबमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि प्रधानमंत्री जी विजयदशमी के पूर्व देश की पहली आर0आर0टी0एस0 ‘नमो भारत’ के रूप में देश को समर्पित कर रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री  का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री  ने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों में देश में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बना है। एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बनंे, इसके लिए 500 रेलवे स्टेशनों के पुनरूद्धार का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। वंदे भारत ट्रेन ने एक नए भारत का दर्शन कराया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में आज देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य एक नए इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्शन कर रहा है। यह डबल इंजन सरकार के ही प्रयास है कि आज प्रदेश के पांच शहरों में अत्याधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा के रूप में मेट्रो रेल का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है। आगामी फरवरी माह में प्रधानमंत्री  के कर-कमलों से जनपद आगरा में मेट्रो रेल का संचालन प्रायोरिटी सेक्शन में प्रारम्भ होगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इस अत्याधुनिक सुविधा के साथ ही, बाबा विश्वनाथधाम वाराणसी में प्राचीन अविनाशी काशी की पुरातन काया को नए कलेवर के रूप में बदलते हुए देश की पहली रोप-वे सर्विस का कार्य भी युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में हाई-वे, एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न एण्ड वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा लॉजिस्टिक हब के प्रयास प्रारम्भ हुए, उनके चमत्कारी परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अत्याधुनिक विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है। आज देश की पहली रैपिड रेल का शुभारम्भ हुआ है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह एक शानदार रैपिड रेल है। यह दिल्ली से मेरठ की दूरी को कम कर देगी। मेरठ को दिल्ली से 12-लेन के एक्सप्रेस-वे के साथ पहले ही जोड़ा जा चुका था। 12-लेन का एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में पहले एक सपना था, लेकिन ‘मोदी है तो मुमकिन है’। आज यह सपना इस रूप में साकार हुआ है। पहले जिस दूरी को तय करने में साढ़े चार घंटे लगते थे, आज मात्र 45 मिनट में उसे तय किया जा सकता है। रैपिड रेल के प्रारम्भ होने के साथ ही, अब दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी इसी रूप में कम करने में मदद मिलेगी।

About The Author