Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी: दिवाली से पहले सीएम योगी देंगे गोरखपुर शहर को 356 करोड़ की सौगात

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अक्तूबर को अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं की अनुमानित लागत करीब 356 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री शहर में नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्य आयोजन गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर में होगा।

इसके अलावा अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री, पीएम आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी। इस दौरान चार्जिंग स्टेशन और आईटीएमएस के तहत चौराहों के सुंदरीकरण एवं सुरक्षित किए गए कार्यों का लोकार्पण भी होगा। कारय्क्रम में मृत पशुओं को लेकर विद्युत शवदाह गृह का शिलान्यास भी शामिल है।

मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, उनमें इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (50.25 करोड़), सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (31.57 करोड़), नगर निगम भवन का लोकार्पण ( 24 करोड़), पार्षद वरीयता से कार्य- 24 करोड़, सड़क नाली (21.50 करोड़), 15वें वित्त आयोग से जलापूर्ति (14.12 करोड़), 15वें वित्त आयोग टाइड ग्रांट से निर्माण कार्य (10 करोड़), महादेवपुरम से रामगढ़ताल तक नाला निर्माण (8.1429 करोड़) और डूडा द्वारा मलिन बस्ती में विभिन्न कार्य ( 4.1745 करोड़) शामिल है। इन कार्यों में नगर निगम परिसर में सीसी रोड, डिवाइडर और ओर्नामेंटल लाइट ( 75 लाख), डॉ. एन्क्लेव में जोनल कार्यालय (50 लाख), लाल डिग्गी और सुभाष चंद्र बोस नगर में जोनल कार्यालय (50 लाख), स्ट्रीट लाइट (50 लाख), प्रतिमा के लिए छतरी एवं रेलिंग (30 लाख), बड़े डस्टबिन ( 25 लाख), हाथ ठेला (18 लाख) एवं कर्मचारियों की ड्रेस (12.10 लाख) आदि भी है।

बोले नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। 24 अक्तूबर की शाम पांच से छह बजे तक गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा।

About The Author