Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अखिलेश होंगेअगले मुख्यमंत्री: शिवपाल

UP Election news प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) संस्थापक और गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से समाजवादी गठबंधन की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री बनेंगे।जसवंतनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव सैफई के अभिनव विद्यालय में वोट डालने पहुंचे।मतदान करने के बाद उन्होने पत्रकारों से कहा कि इस बार विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है। उन्होने कहा कि मैनपुरी की करहल विधानसभा पर अखिलेश रिकार्ड मतों से जीतेंगे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होना तय है।

उन्होने कहा कि भाजपा ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जनता के लिये कुछ नहीं किया और यही कारण है कि मौजूदा चुनाव में जनता ने उसे नकार दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल के प्रति संवेदना व्यक्त करने पर टिप्पणी करते हुए प्रसपा अध्यक्ष ने कहा “ मैं तो समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा रथ में नेताजी के बराबर में बैठा था और उन्होंने मुझे कितने प्यार से अपने बराबर में बिठाया था यह तो आप सभी ने देखा होगा।”पत्रकारों के पूछने पर कि अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि शिवपाल सिंह जीते इस पर शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि हम लोगों की पार्टी ही नहीं बल्कि दिल एक हुए हैं। शिवपाल ने अपनी जीत को अखिलेश की जीत बताया और कहा कि देखना यह है कि कौन कितने ज्यादा मतों से जीतेगा।

About The Author