Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

बघेल की गाड़ी पर भीड़ ने किया पथराव

UP Election news उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार को देर शाम अज्ञात हमलावरों ने कथित पथराव और गोलीबारी कर हमला किया।
क्षेत्र के पुलिस प्रभारी एसपी मधुबन कुमार ने बुधवार को बताया कि उक्त घटना की सूचना मिलने पर करहल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है और इलाके में अब पूरी तरह शांति है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री की ओर से पथराव होने की जानकारी दी गई हैं। जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बघेल ने बताया कि वह करहल क्षेत्र के ग्राम कबरई में एक जनसभा में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। तभी अतीकुल्लापुर गांव के निकट कुछ लोग खेतों से निकलकर उनके काफिले के सामने लाठी-डंडे लेकर आ गये और पथराव करने लगे। अचानक हुए इस हमले से लोग घबरा गये। उन्होंने बताया कि पथराव में उनकी कार का शीशा टूट गया तथा अन्य कारों के शीशे भी टूटे हैं। बघेल ने दावा किया कि इस दौरान किसी हथियार से एक फायर भी किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भीड़ में शामिल एक व्यक्ति अपने आपको रमाकांत यादव बता रहा था और कह रहा था कि उनके नेता के सामने उनकी चुनाव लड़ने की हिम्मत कैसे हुई। बघेल ने बताया कि उन्होंने मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक को रात में लगभग साढ़े सात बजे उक्त घटना की जानकारी दे दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर आई तब तक हमलावर लोग वहीं खड़े रहे।
उन्होंने बताया कि पुलिस की सुरक्षा में वे लोग घटनास्थल से आगे जा सके। इस बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “श्री अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके ख़िलाफ़ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे।”

About The Author