Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मुख्यमंत्री योगी ने MLC पद से दिया इस्तीफा

Political news मुख्यमंत्री योगी ने अपने MLC पद से आज इस्तीफा दे दिया। विधानसभा सदस्य बनने के बाद सीएम योगी ने अपने विधान परिषद् की सदस्यता इस्तीफा दे दिया है। सीएम योगी की विधानपरिषद की सदस्यस्ता अभी आने वाले कुछ महीनों तक था। उससे पहले योगी ने आज अपना इस्तीफा विधान परिषद् सभापति को भेज दिया।सीएम योगी इस बार गोरखपु की शहर विधनसभा सीट से विधायक बने हैं और आने वाले 25 मार्च को सीएम पद की फिर एक बार शपथ लेंगे। पहली बार कार्यकारी सीएम ने विधानसभा चुनाव लड़ा और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की। अपने पहले कार्यकाल में सीएम विधान परिषद् के सदस्य थे लेकिन इस बार सीधे जनता से चुने हुए विधायक के तौर पर विधान सभा के सदस्य हैं।
गौरततब है कि 24 मार्च को लखनऊ में विधायक दल की बैठक है,जहाँ पर आधिकारिक तौर से सीएम का चेहरा विधायको द्वारा चुना जायेगा। एक लम्बे अंतराल बाद ये देखा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री विधानसभा का सदस्य है जिसे जनता ने सीधे चुनकर भेजा है.आपको बता दें कि सीएम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 मार्च शाम 4 बजे से है जिसको भव्य बनाने के लिए भाजपा जुटी है। लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। जिसमे करीब 50000 से अधिक लोगों के शामिल होने की सम्भावना है।

About The Author