Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

रसोई गैस के दाम बढ़ने पर अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना

UP Business news समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी से जनता पर मंहगाई की मार पड़ने के लिये देश और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया है।अखिलेश ने चार राज्यों में हुए चुनाव के कारण पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफा नहीं होने के बाद चुनाव संपन्न होते ही कीमत में बढ़ोतरी तंज कसते हुए कहा कि अब चुनाव खत्म और मंहगाई शुरु हो गयी है। यह जनता को भाजपा का नया उपहार है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार। चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू।” उल्लेखनीय है कि देश में 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी के कारण आज संसद में भी विपक्षी दलों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी।

About The Author