Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

चार महीने बाद कोरोना केस में भारी गिरावट, जानें आज के आकड़ें!

 

कोरोना (corona) केस में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यह आंकड़ा चार महीनों बाद आया है। जिसमें बीते 24 घंटे में 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले मार्च 2021 में कोरोना के नए मामले तीस हजार से कम हुए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 29 हजार 689 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 415 लोगों की मौत हो गई। वहीं 42 हजार, 363 लोग ठीक हुए हैं।

बता दें कि देश में रिकवरी रेट 97.39% पर पहुंचा गया है, जिनमें 3,06,21,469 मरीज ठीक हुए हैं। इस वक्त देश में 3,98,100 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4,21,382 पहुंच चुका है।  वहीं अब तक 44,19,12,395 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।

IPL 2021 का नया शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे मैच

About The Author