Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अगस्त में बच्चों के लिए आएगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वैज्ञानिक सावधान हो गए हैं। माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है। लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल,  अगस्त महीने में ही बच्चों को लगने वाली कोविड-19 वैक्सीन भारत में आ सकती है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है।

मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार अगले महीने से बच्चों को कोविड-19 का टीका लगवाना शुरू कर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जल्द ही सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश बनने जा रहा है क्योंकि अधिक कंपनियों को उत्पादन लाइसेंस मिलेगा।

स्कूल खोलने और संक्रमण की चेन तोड़ने में होगी आसानी 

देश में अब तक जितनी भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही हैं, वे केवल 18 साल से अधिक लोगों के लिए ही बनाई गई हैं। वहीं, अब 18 से भी कम उम्र के बच्चों की कोरोना टीका आ जाने पर विशेषज्ञों का कहना है कि इससे महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने में आसानी होगी। साथ ही बच्चों को टीका लगाने का यह कदम स्कूलों को खोलने की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।

IPL 2021 का नया शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे मैच

About The Author