Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

ऑनलाइन हुआ प्यार, ऑफलाइन धुनाई!

  • नाबालिग प्रेमिका से मिलने जयपुर से महोली पहुँचा प्रेमी
  • प्रेमिका को जबरिया जीप में बिठाने पर भीड़ ने पीटा, केस दर्ज

महोली-सीतापुर (स्पष्ट आवाज़)। कहते हैं कि प्यार और जंग में सब जायज है। शेयर चैट से पनपी मोहब्बत के मोहपाश में बंधा प्रेमी अपनी नाबालिग माशूका से मिलने राजस्थान से अपने तीन दोस्तों के साथ महोली आ पहुँचा। प्रेमिका अपना वादा निभाते हुए प्रेमी से मिली लेकिन प्रेमी द्वारा जबरिया जीप में बैठा कर ले जाने का प्रयास करने पर उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद पब्लिक ने दौड़ा कर उसके प्रेमी तथा एक साथी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पहले तो लोग पूरे मामले को किशोरी का अपहरण समझते रहे, लेकिन मामला जब कोतवाली की दहलीज पर पहुँचा, तो प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ गई। महोली कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की किशोरी कस्बे के एक इण्टर कॉलेज में इण्टर की छात्रा है। करीब एक वर्ष पहले शेयर चैट के माध्यम से उसका सम्पर्क राजस्थान प्रांत के जयपुर जिले के एक युवक अनिल मीणा से हुआ। प्यार की पींगे आगे बढ़ीं, तो मामला मुलाकात तक आ पहुँचा। छात्रा ने प्रेमी को तीसरी बार फिर महोली मिलने के लिये बुलाया। मंगलवार को उसका प्रेमी अनिल अपने तीन दोस्तों के साथ एक जीप से प्रेमिका से मिलने सुबह आठ बजे महोली आ गया। छात्रा ने स्कूल छूटने के बाद मुलाकात करने की बात कही, तो प्रेमी ने करीब पाँच घण्टे इंतजार भी किया।

दोपहर करीब एक बजे छात्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेला वाले बाग के निकट अपने प्रेमी से मुलाकात की। इस दौरान प्रेमी जब छात्रा को जीप में बिठाने लगा, तो लड़की ने मना किया। वाद-विवाद के दौरान प्रेमी ने प्रेमिका को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह रोने लगी। चार लड़कों के बीच स्कूली बैग लिये एक छात्रा को रोते देख लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पूछा तो छात्रा ने बताया कि यह लोग मुझे जबरिया जीप में बैठा रहे हैं। छात्रा का दिन-दहाड़े अपहरण समझ लोगों ने उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच कुछ लोगों ने मौके से भाग रहे उसके एक दोस्त विशम्भर को पकड़ कर पिटाई की, जबकि दो लोग भागने में सफल रहे। पिता के साथ कोतवाली पहुँची छात्रा ने पुलिस को पूरी बात बताई। छात्रा ने पुलिस और पिता के सामने यह स्वीकार किया कि वह अनिल को महोली बुला कर दो बार मिल चुकी है। पुलिस ने मौके से पकड़े गये लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने प्रेम-प्रसंग की बात बताई। व्हाट्सएप चैट ने इस बात पर मुहर भी लगा दी। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर अनिल मीणा पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बुचारा थाना परागपुरा जिला जयपुर विशम्भर मीणा पुत्र सोपाल निवासी बुचारा थाना परागपुरा विकास पुत्र महेन्द्र गुज्जर निवासी ग्राम दूदास थाना परागपुरा तथा सुब्बा उर्फ राकेश निवासी लोहारास थाना सीकर राजस्थान के विरुद्ध अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

About The Author