Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Dr. Ambedkar के तीन मूलमंत्र समाज में व्याप्त सभी बीमारियों का एक मात्र इलाज है

रायबरेली, Dr. Ambedkar भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की रायबरेली टीम ने “लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय” अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर सुनील कुमार धीमान के नेतृत्व में रायबरेली के गांव मतनपुर में लक्ष्य संगठन के 24वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमें बहुजन समाज के लोगों ने महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे लगाए जो सीधे तौर पर संदेश देते दिखाई दे रहे थे कि  अब हम मुट्ठी भर लोगों के बहकावे में नहीं आएंगे और अपने संघर्ष का मार्ग स्वयं ही तय करेंगे अर्थात् बहुजन समाज बदलाव के लिए तत्पर दिखाई दे रहा है l

  • इस अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने एक कैडर कैंप का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने बहुजन समाज की दशा व दिशा विषय पर विस्तार से चर्चा की l
  • लक्ष्य कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर के तीन मूलमंत्र शिक्षित करो,
  • संघर्ष करो व संगठित करो समाज में व्याप्त सभी बीमारियों का एक मात्र इलाज है
  • हमें भटकने की जरूरत नहीं है हमें बस बाबा साहब के इन तीन मूलमंत्रों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है

लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि ये लक्ष्य संपर्क कार्यालय सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन में एक अहम भूमिका निभाएंगे। इसलिए ये समाज में चर्चा का विषय बने हुए है l

इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, कंचन नैना, मधु सिंह, अनीता प्रसाद, ममता प्रकाश, मधु बौद्ध, प्रियंका बौद्ध,सोनम बौद्ध, सावित्री गौतम, शैलेन्द्र आर्या,विनय प्रेम, दीपक मेहरोत्रा, अखिलेश गौतम,श्रषभ श्रीवास,जगत पालक, बब्लू कनौजिया,शिव नरायन, प्रह्ला

About The Author